7 Best South Indian Mystery Suspense Thriller Movies In Hindi

Vinod Pandey
By -
0

7 Best South Indian Mystery Suspense Thriller Movies In Hindi



स्वागत है दोस्तों एक बार फिर से हमारी वेबसाइट पर। दोस्तों ,आज मैं आपके सामने साउथ की 7 धमाकेदार मूवीज को लेकर आया हूँ जिनमें आपको एक यूनिक स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी और सस्पेंस थ्रिलर की कमी भी बिल्कुल महसूस नहीं होगी। तो इस लिस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ियेगा ताकि आपको सभी मूवीज के बारे में अच्छे से पता चल सके और ज्यादातर मूवी आपको हमारी साइट पर ही मिल जाएगी।


Movie Name IMDb Rating Genre
Chithha 8.6/10 Drama
Kondraal Paavam 7.4/10 Drama, Thriller
Mr. Pregnant 7.9/10 Action, Drama
Yaadhum Oore Yaavarum Kelir 5.4/10 Action, Drama
Pinky Beauty Parlour 7.3/10 Drama, Thriller
Infinity 4.1/10 Murder Mystery
Akeli 8.0/10 Drama, Thrille


Table of Contents

7. Chithha 

नंबर सात पर आती है साल 2023 की एक ड्रामा मूवी चित्ता। मूवी में आपको सिद्धार्थ और निमिषा सजायन जैसे कलाकार देखने को मिल जायेंगे। 


कहानी की बात करें तो एक आदमी अपनी भतीजी को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता है और उसे अपनी बेटी की तरह पालता है। लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब उस आदमी की भतीजी कहीं गायब हो जाती है। तो क्या किसी ने उस बच्ची को किडनैप किया है? अगर हां तो कैसे वो आदमी अपनी भतीजी तक पहुंचेगा आपको ये मूवी में देखना होगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग 8.6  है जो कि काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है। 


दोस्तों आपने साई पल्लवी की गार्गी मूवी अगर देखी है तो मैं आपको बता दूं कि ये मूवी गार्गी मूवी से एकदम मिलती जुलती है। बच्चियों के साथ सेक्सुअल असॉल्ट वाले कॉन्सेप्ट को भी इस मूवी में दिखाया गया है। जिसके चलते केवल थ्रिल से ही नहीं बल्कि इमोशनली भी आप इस मूवी से जुड़े रहोगे। 


तो जल्दी से देख लो, यूट्यूब से कभी भी रिमूव हो सकती है। पर दोस्तों पहले इस लिस्ट को पूरा पढ़ लो  क्या पता कोई और मजेदार मूवी आपका इंतजार कर रही हो। 


6. Kondraal Paavam 

नंबर छह पर आती है साल 2023 की एक ड्रामा थ्रिलर मूवी कोंदराल पावम । मूवी में आपको संतोष प्रताप और वरलक्ष्मी जैसे कलाकार देखने को मिल जायेंगे। 


कहानी की बात करें तो सालों से गरीबी की मार झेल रहे एक गरीब परिवार में एक दिन अचानक से एक अजनबी आ जाता है। जिसके आने से कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती हैं जो उस परिवार की जिंदगी को और दयनीय बना देती हैं। तो वह आदमी कौन है, इस परिवार में क्यों आया है, उसके इरादे क्या हैं? सब आपको मूवी देखकर ही जानना होगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग 7.4  है। 


फिल्म यह संदेश देती है कि किसी एक इंसान की हद से ज्यादा इच्छा, लालच और स्वार्थ एक पूरे परिवार को उजाड़ सकती हैं और गडबड में डाल सकती हैं। मूवी का  हर एक कैरेक्टर बहुत ही ज्यादा जरूरी है। सबका मूवी में एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है। 




5. Mr. Pregnant 

नंबर पांच पर आती है साल 2023  की एक एक्शन ड्रामा मूवी मिस्टर प्रेग्नेंट। मूवी के स्टारकास्ट में आपको रूपा कोडी और सैयद सोहेल जैसे कलाकार नजर आएंगे। 


कहानी की बात करें तो गौतम नामक एक लडका एक लडकी माही से शादी कर लेता है और खुद अपने बच्चों को पालना और जन्म देने का फैसला करता है। पर इसके परिणामस्वरूप उसको समाज का सामना करना पडता है और उसके खुद के परिवार का भी, जो इसके खिलाफ है। तो इसी दौरान गौतम के साथ क्या क्या होगा आप मूवी में देखेंगे। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग 7.9 है। 


जब मैंने मूवी का ट्रेलर देखा था तब मुझे मेल प्रेग्नेंट कॉन्सेप्ट कुछ खास नहीं लगा था । मेरे दोस्त के कहने पर दोस्तों मैंने यह मूवी देखी और सच बताऊं तो मूवी बहुत ही यूनिक है। कुछ तो आउट ऑफ द बॉक्स है जिसकी झलक ट्रेलर में दिखाई नहीं गई। 


और सबसे खास बात मूवी के डायरेक्टर की यह पहली मूवी है जो कि देखने में ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि यह उनकी पहली मूवी है। अभी तक नहीं देखा इस मूवी को तो अपना कीमती समय जरूर दीजियेगा। 


यह भी पढ़ें : 

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed 2024


4. Yaadhum Oore Yaavarum Kelir 

नंबर चार पर आती है साल 2023 की एक एक्शन थ्रिलर मूवी याधूम औरे  यावरूम कलिर , जिसमें आपको उम्दा कलाकार विजय सेतुपति और मेघा आकाश  देखने को मिलेंगे। 


कहानी की बात करें तो पुनीत जो कि एक रहस्यमय आदमी और रिफ्यूजी है, कोई भी उसे नहीं जानता कि वो कहां से आया है और पुनीत अपने लिए एक पहचान ढूंढने की कोशिश करता है जिससे वो अपने सपनों को पूरा कर सके। लेकिन पुनीत ने जो अपने भीतर राज छुपा कर रखे हैं वो तभी पता चलेंगे जब वो अपनी चुप्पी तोड़ेगा। तो क्या है पूरा मामला आपको मूवी में देखना चाहिए। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग 5.5  है। 


अगर आपको गंभीर मुद्दों पर मूवी देखना पसंद है तो इस मूवी को जरूर देखिएगा। मूवी में दिखाया गया है भारत में श्रीलंकन तमिल रिफ्यूजी को अनजान समझा जाता है और उनको राष्ट्रीयता देने के लिए भी बहुत सी पॉलिसीज पर निर्भर रहना पडता है। तो ऐसा ही कॉन्सेप्ट है मूवी का। 


3. Pinky Beauty Parlour 

 नंबर 3 पर एक कमाल की ड्रामा थ्रिलर मूवी है जिसका नाम है पिंकी ब्यूटी पार्लर। मूवी में आपको अर्पिता बनर्जी और विश्वनाथ जैसे कलाकार नजर आएंगे। 


कहानी की बात करें तो दो बहनें पिंकी और बुलबुल बनारस में अपना एक ब्यूटी पार्लर चला रही होती हैं। इन दोनों बहनों की जिंदगी मस्त मौज में कट रही होती है। लेकिन जब एक दिन सुबह सुबह ये पार्लर में जाती हैं तो इनको अपने पार्लर में एक लाश मिलती है। 


तभी इनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आ जाता है जहां ये दोनों अपने आप को इस मर्डर से बचाने के लिए सभी हदें पार करने की कोशिश करती हैं। तो ये बॉडी किसकी है, मर्डर किसने किया है? ये दोनों बहनें खुद को कैसे बचाएंगी? आपको मूवी में देखना होगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग 7.3  है। 


ये मूवी सभी जवान लडकों और लडकियों को देखनी चाहिए कि चेहरे की सुंदरता के लिए महंगी क्रीम्स, महंगे ट्रीटमेंट से कोई फायदा नहीं अगर आपके पास एक अच्छा दिल ही न हो। अब ऐसा कह रहा हूं तो थोडा सा अजीब लग रहा होगा पर मूवी देखोगे तो समझ जाओगे। मूवी पूरी देखकर आपको कुछ ऐसा ही महसूस होगा। हम चेहरे की खूबसूरती को निखार सकते हैं, लोगों की सोच को नहीं। 




2. Infinity

नंबर दो पर आती है साल 2023  की एक मर्डर मिस्ट्री मूवी इनफिनिटी। मूवी में आपको विद्या और नटराजन सुब्रमण्यम जैसे कलाकार मिल जाएंगे। 


कहानी की बात करें तो शहर में बहुत से मर्डर हो रहे होते हैं, जिसमें एक राइटर, एक पुलिस ऑफिसर और एक गुम हुई महिला शामिल है। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर को मर्डर के पीछे की मिस्ट्री जानने की कोशिश करनी होती है। ऐसे में कहानी में जो कुछ होता है यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग 4.1 है। 


मूवी की शुरुआती आधे घंटे में आपको बहुत से ट्विस्ट खुलते हुए दिखेंगे जिससे आपको लगेगा कि भाई आपको सारी स्टोरी समझ आ गई है कि आगे क्या होगा। लेकिन नहीं ,यह आपका वहम ही होगा। मूवी में बहुत सारे सस्पेंस खुलने बाकी होंगे जो आखिर तक एक एक करके खुलेंगे और आपको हैरान कर देंगे। 


1. Akeli 

नंबर एक पर आती है साल 2023 की एक ड्रामा थ्रिलर मूवी अकेली, जिसमें आपको नुशरत भरुचा और साई अली जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। 


कहानी की बात करें तो एक आम लडकी ज्योति अपने परिवार की जिम्मेदारी के कारण मोसूल देश में काम करने के लिए चली जाती है और कपडों की फैक्ट्री में काम करना शुरू कर देती है। पर जब इराकी आर्मी द्वारा मोसूल देश पर हमला होता है और वो आम लोगों को अपना गुलाम बनाना शुरू कर देते हैं तब वहां ज्योति की जिंदगी भी खतरे में पड जाती है। 


तो ज्योति खुद की जान बचाने के लिए क्या करेगी, क्या तरीके अपनाएगी आपको मूवी में देखना होगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग 8.0 है जो कि एक अच्छी रेटिंग मानी जाती है। 


दो देशों में जंग छिड़ी है और मूवी में हर एक सीन आपको ऐसा लगेगा जैसे लाइव टेलीकास्ट हो रहा हो। यही मूवी की सबसे बडी खासियत है। एक अच्छी सर्वाइवल थ्रिलर मूवी है और हर बार की तरह नुसरत भरुचा ने अपना रोल बखूबी निभाया है। 


Wrapping Up 

तो दोस्तों, ये थी हमारी आज की 8 Must-Watch South Indian Mystery Suspense Thrillers Movies जिसमे हमने आपको इन सारी मूवीज की स्टोरी लाइन,पॉजिटिव पॉइंट्स , नेगेटिव पॉइंट्स और रेटिंग बता दी है। अब आगे आप इनमे से कौन सी मूवी देखना पसंद करते हैं हमे जरूर बताएगा। अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)