8 Best South Indian Suspense Crime Thriller Movies Dubbed In Hindi

Vinod Pandey
By -
0

स्वागत है दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से आपका हमारी वेबसाइट free hd movies पर। तो दोस्तों, आज हम एक बार फिर से लेकर आ चुके हैं साउथ की Top 8 Best South Indian Suspense Crime Thriller एक्टिविटी बेस्ड मूवी जिनकी स्टोरी लाइन में आपको यूनिक कॉन्सेप्ट वाली मूवी देखने को मिलने वाली है और साथ ही साथ यह मूवी आपको सस्पेंस की कमी बिल्कुल भी महसूस नहीं होने देगी। 


और आज के आर्टिकल की सबसे अच्छी बात यह है कि आज हम आपको जितनी भी मूवीज के बारे में बताएंगे यह सभी मूवीज आपको यूट्यूब में देखने को मिल जायेगी। तो चलिए दोस्तों आर्टिकल को शुरू करते हैं बिना टाइम को वेस्ट किए। 


Top 8 Best South Indian Suspense Crime Thriller Movies Dubbed In Hindi



Table of Contents

8. Thaggede Le 

तो दोस्तों, हमारी आज के आर्टिकल के नंबर 8  पर जो मूवी आती है वह 2022 की रिलीज़ एक बेहतरीन एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा एक्टिविटी बेस्ड मूवी है। दोस्तों इस मूवी का नाम है Thaggede Le और इस मूवी की IMdb रेटिंग 6.9/10 है जो एक ठीक ठाक रेटिंग मानी जाती। 


यह एक तेलुगु लैंग्वेज की मूवी है जिसे हिंदी में भी इसी नाम से रिलीज़ किया गया है । फिल्म की कहानी में सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले एक लड़के के बारे में दिखाया गया है जो लीज़ा नाम की लड़की से बहुत ज्यादा प्यार करता है। हालांकि जब वह लड़का लीजा से शादी करने की बात करता है तो लीजा मना कर देती है जिस कारण वह लड़का दूसरी लड़की से शादी कर लेता है। 


लेकिन फिल्म की कहानी में ट्विस्ट आता है जब शादी के बाद लीजा उस लड़के की लाइफ में वापस आती है तो वह लड़का बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाता है। अब आगे मूवी में क्या होता है और वह लड़का लीजा के वापस आने के बाद किस बड़ी मुसीबत में फंस जाता है, यह  सब जानने के लिए आप एक बार इस मूवी को ट्राय जरूर करें। 


यकीनन दोस्तों इस मूवी की स्टोरी आपको जितनी सिंपल और नॉर्मल देखने में लग रही है उतनी ही उलझी और थ्रिल से भरपूर होने वाली है। और अगर आपने अभी तक इस मूवी को मिस किया है तो आपने एक बहुत ही बेहतरीन मूवी को मिस किया और अगर आप यह मूवी देखना चाहते हैं तो मूवी आपको यू ट्यूब पर ही देखने को मिल जायेगी। 




7. Pindam 

दोस्तों हमारी आज के आर्टिकल में नंबर 7 के स्थान पर जो मूवी आती है वह 2013  की रिलीज़ एक बेस्ट हॉरर थ्रिलर ड्रामा एक्टिविटी बेस्ड मूवी है।दोस्तों इस मूवी का नाम है Pindam और इस मूवी की IMdb रेटिंग है 6.8 /10। यह तेलुगु भाषा की मूवी है जिसे हिंदी में भी इसी नाम से रिलीज़ किया गया है। 


बात करें फिल्म की कहानी की तो इसमें राइस मिल में काम करने वाले एंटनी और उसकी फैमिली के बारे में दिखाया गया जो एक नए घर में शिफ्ट होते हैं। हालांकि फिल्म की कहानी में ट्विस्ट आता है जब उस नए घर में शिफ्ट होने के बाद एंटनी और उसकी फैमिली के साथ कुछ अजीबोगरीब पैरानॉर्मल एक्टिविटी होने लगती है, तो वह बुरी तरीके से डर जाते हैं। 


जिस कारण एंटनी एक औरत को अपनी समस्या सुलझाने के लिए बुलाता है। तो अब आगे देखना होता है कि आखिर एंटनी और उसकी फैमिली के साथ उस नए घर में पैरानॉर्मल एक्टिविटी क्यों हो रही होती है और क्या वह औरत एंटनी की प्रॉब्लम को सॉल्व कर पाती है या नहीं। 


ये सब जानने के लिए इस मूवी को आप एक बार ट्राय जरूर करें। अगर आपको हॉरर से भरपूर मूवी देखना काफी पसंद है, तो यह मूवी आपके लिए मस्ट वॉच होने वाली है। 


और तो और दोस्तों इस मूवी का हर एक सीन इतना एंगेजिंग होने वाला जो आपको शुरू से लेकर अंत तक बोर होने का मौका बिल्कुल भी नहीं देगा। और अगर आप यह मूवी देखना चाहते हैं तो यह मूवी आपको यूट्यूब पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी। 




6. Anweshippin Kandetum 

तो दोस्तों नंबर 6 के स्थान में हमारी जो मूवी आती है वह 2024  की रिलीज़ एक खतरनाक मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा एक्टिविटी बेस्ड मूवी है। दोस्तों इस मूवी का नाम है Anweshippin Kandetum और इस मूवी की IMdb रेटिंग 7.8/10 ,जो  काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है। यह मलयालम भाषा की मूवी है जिसे हिंदी में भी इसी नाम से रिलीज़ किया गया है। 


फिल्म की कहानी में आनंद नाम के एक पुलिस इंस्पेक्टर के बारे में दिखाया गया जिसे किसी कारन के चलते सस्पेंड कर दिया जाता है। हालांकि फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब आनंद सस्पेंड होने के बाद अपने जॉब पर वापस आता है तो उसे दो ऐसे मर्डर मिस्ट्री केस सॉल्व करने को मिलते है जिससे पूरा केरला स्टेट शॉक में होता है। 



यह भी पढ़ें : 

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed 2024


अब आगे देखना होता है कि आखिर आनंद को उसके जॉब से सस्पेंड क्यों किया जाता है और क्या आनंद दोनों मर्डर केस को सॉल्व कर पाता है या नहीं। ये सब जानने के लिए आप एक बार मूवी ट्राय जरूर करें। 


दोस्तों यह एक ऐसी मूवी है जिसमें अगर आपने पाँच मिनट का भी सीन मिस किया तो यह मूवी आपको पूरी तरीके से कंफ्यूज करके रख देने वाली है। और अगर आप मूवी देखना चाहते हैं तो यह मूवी आपको यूट्यूब पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी। 




5. Kolai

दोस्तों ,हमारी आज के आर्टिकल में नंबर 5 के प्लेस पर जो मूवी आती है वह 2023   की रिलीज एक दमदार थ्रिलर ड्रामा एक्टिविटी बेस्ड मूवी है। दोस्तों इस मूवी का नाम है Kolai और इस मूवी की IMdb रेटिंग 5.2 /10 है जो एक एवरेज रेटिंग मानी जाती है। यह एक तमिल लैंग्वेज की मूवी जिसे हिंदी में हत्या नाम से रिलीज़ किया गया है। 


बात करें फिल्म की कहानी की तो इसमें लीला नाम की एक लड़की के बारे में दिखाया गया जो बचपन से ही सिंगर बनना चाहती है। लेकिन कुछ कारणों के चलते वह मॉडलिंग इंडस्ट्री में चली जाती है। जिसके बाद वह एक बहुत बड़ी मॉडल बनकर सामने आती है। 


हालांकि फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लीला का मर्डर एक बहुत ही रहस्मयी कारण के चलते हो जाता है। इस केस को इंवेस्टिगेशन करने के लिए एक बहुत ही इंटेलिजेंट डिटेक्टिव ऑफिसर को हायर किया जाता है ताकि वह पुलिस के साथ मिलकर इस केस को सॉल्व कर सके। 


अब आगे देखना होता है कि आखिर लीला का मर्डर कौन करता है और क्या डिटेक्टिव ऑफिसर इस केस को सॉल्व कर पाता है या नहीं। यह सब जानने के लिए आप एक बार मूवी ट्राय जरूर करें। 


दोस्तों देखा जाये तो यह मूवी आपको अपने पहले हाफ में थोड़ी बोरिंग नजर आती है। लेकिन जैसे जैसे मूवी अपने दूसरे हाफ में पहुंचती है वैसे वैसे मूवी बहुत ही दिलचस्प होने लगती है। और अगर आप यह मूवी देखना चाहते हैं तो यह मूवी आपको यूट्यूब पर हिंदी में देखने को मिल जायेगी। 

 



4. 12 'o 'Clock 

तो दोस्तों नंबर 4 पर जो मूवी आती है वह 2021 की रिलीज़ एक सस्पेंस और ड्रामा एक्टिविटी बेस्ड मूवी होने वाली है। दोस्तों इस मूवी का नाम है 12 'o 'Clock और इस मूवी की IMdb रेटिंग 4 /10 है। यह हिंदी लैंग्वेज की मूवी है जिसकी फिल्म की कहानी में गौरी नाम की एक लड़की के बारे में दिखाया गया है जिसे लगातार बहुत सारे डरावने सपने आने लगते हैं ,और उसे नींद में चलने की आदत हो जाती है। 


हालांकि फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब गहरी नींद में चलने से वह एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाती है और इस वजह से वह बुरी तरह से डर जाती है। अब आगे देखना होता है कि आखिर गौरी की लाइफ में ऐसा क्या हुआ होता है जिससे उसे डरावने सपने आने लगते हैं और नींद में चलने की वजह से इस मुसीबत में फंस जाती है। 


सब जानने के लिए आप एक बार मूवी को ट्राय जरूर करियेगा। देखा जाए तो दोस्तों यह एक ऐसी मूवी है जो आपको अपने बेहतरीन स्टोरीलाइन और स्क्रीनप्ले के साथ इस मूवी के अंत तक बांधे रखने वाली है। और अगर आप यह मूवी देखना चाहते हैं तो यह मूवी आपको यूट्यूब पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी। 




3. Mahira 

दोस्तों हमारी आज की नंबर 3 पर जो मूवी आती है वह 2019 की रिलीज़ एक बेस्ट एक्शन क्राइम, थ्रिलर ड्रामा एक्टिविटी बेस्ड मूवी है। दोस्तों इस मूवी का नाम है महिरा और इस मूवी की IMdb रेटिंग 5.7 /10 जो एक एवरेज रेटिंग मानी जाती है। यह एक कन्नड़ लैंग्वेज की मूवी है जिसे हिंदी में भी इसी नाम से रिलीज़ किया गया है। 


फिल्म की कहानी में माया नाम की एक बहुत ही सिंपल औरत के बारे में दिखाया गया है जिसकी लाइफ तब उथल पुथल हो जाती है जब उसका सामना उसके बीते हुए कल से होता है। हालांकि फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब माया के बीते हुए कल के कुछ हत्यारे माया की बेटी की जान के पीछे पड़ जाते हैं तो माया अपनी बेटी को बचाने के लिए निकल पड़ती है। 


अब आगे देखना होता है कि आखिर माया के बीते हुए कल में ऐसा क्या हुआ होता है जिसकी वजह से उसकी लाइफ उथल पुथल हो जाती है और क्या माया अपनी बेटी को हत्यारों से बचा पाती है या नहीं। ये सब जानने के लिए आप एक बार मूवी को ट्राय जरूर करें। 


फिल्म की कहानी काफी एंगेजिंग और एंटरटेनिंग होने वाली है जो आपको मूवी के अंत तक बिलकुल बोर होने का मौका नहीं देगी। तो अगर आपने इस मूवी को मिस किया तो आप इस मूवी को ट्राय जरूर करें और अगर आप मूवी देखना चाहते हैं तो आपको यह मूवी यू ट्यूब पर हिंदी में देखने को मिल जायेगी। 




2. Joshua 

हमारी लिस्ट के नंबर 2 पर जो मूवी आती है वह दो हज़ार 24 के लिए एक खतरनाक एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा एक्टिविटी बेस्ड मूवी होने वाली है। दोस्तों इस मूवी का नाम है  Joshua और इस मूवी की IMdb रेटिंग है 5.2 /10 जो एक एवरेज रेटिंग मानी जाती है। यह तमिल भाषा की मूवी है जिसे हिंदी में भी सेम नाम से रिलीज़ किया गया है। 


फिल्म की कहानी में जोशुआ नाम के एक पूर्व हत्यारे के बारे में दिखाया गया जिसे कुंदवी चिंदबरम नाम के एक वकील को प्रोटेक्ट करने का काम मिलता है। हालांकि फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब कुंदवी एक ऐसा केस ले लेती जिसके चलते कुछ ड्रग माफिया उसकी जान के पीछे पड़ जाते हैं जिससे  कुंदवी भी एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाती है। 


अब आगे देखना होता है कि क्या जोशुआ, कुंदवी को ड्रग माफिया से बचा पाता है या नहीं और ड्रग माफिया कुंदवी के किस केस की वजह से उसके जान के पीछे पड़ जाते हैं। सब जानने के लिए आप मूवी को एक बार ट्राय जरूर करियेगा। 


देखा जाए तो दोस्तों फिल्म की कहानी काफी दमदार है जिसमें आपको एक के बाद एक कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल जाते हैं जो इस मूवी को और भी बढ़िया बनाते है। और अगर आप मूवी देखना चाहते हैं तो वो भी आपको यू ट्यूब पर देखने को मिल जायेगी। 




1. Manjummal Boys 

दोस्तों, हमारी आज के नंबर वन के प्लेस पर जो मूवी आती है वह 2024 की रिलीज़ एक मिस्ट्री, सस्पेंस, थ्रिलर, ड्रामा, एक्टिविटी बेस्ड मूवी होने वाली है। दोस्तों इस मूवी के नाम है मंजुमल बॉयज और इस मूवी की IMdb रेटिंग 8. 7 /10 जो बहुत ही बेहतरीन रेटिंग मानी जाती है। यह मलयालम भाषा की मूवी है जिसे हिंदी में भी सेम नाम से रिलीज़ किया गया है। 


बात करें फ़िल्म की कहानी की तो इसमें कुछ दोस्तों के ग्रुप के बारे में दिखाया गया है जो तमिलनाडु में स्थित एक पहाड़ पर एडवेंचर ट्रिप के लिए जाते हैं। हालांकि यह एडवेंचर ट्रिप एक बुरे सपने में तब बदल जाती है जब उनका एक दोस्त एक गुफा के सबसे गहरे गड्ढे में गिर जाता है। 


हालांकि फिल्म की कहानी में ट्विस्ट आता है जब उन लड़कों को पता चलता है कि आज तक इस गड्ढे में गिरने के बाद कोई भी जिंदा वापिस नहीं आया तो वह और भी बुरी तरीके से डर जाते हैं। वो लड़का उस गड्ढे में कैसे गिर जाता है और आज तक उस गड्ढे में गिरने के बाद कोई भी जिंदा वापस क्यों नहीं आता? ये सब जानने के लिए आप एक बार इस मूवी को ट्राय जरूर करें। 


दोस्तों यह मूवी आपको शुरुवात में थोड़ी बोर कर सकती लेकिन जैसे जैसे मूवी आगे बढ़ती है आपके सामने कुछ ऐसे ट्विस्ट और सस्पेंस रखती है जो आपको पूरी मूवी देखने पर मजबूर करते है। और अगर आप यह मूवी देखना चाहते हैं तो यह मूवी आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगी। 




Wrapping Up 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की Top 8 Best South Indian Suspense, Crime, Thriller Movies Dubbed In Hindi  जिनकी स्टोरी लाइन हमने आपको बता दी है। अब आगे आप इनमे से कौन सी मूवी देखने पसंद करते हैं हमे जरूर बताएगा। अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)