8 Best South Indian Movies in Mystery Suspense Thriller Genre Hindi dubbed Part 5

Vinod Pandey
By -
0

स्वागत है दोस्तों एक बार फिर से हमारी वेबसाइट पर। दोस्तों , आज मैं आपके सामने साउथ की कुछ धमाकेदार मूवीज को लेकर आया हूँ जिनमें आपको एक यूनिक स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी और सस्पेंस थ्रिलर की कमी भी बिल्कुल महसूस नहीं होगी। तो इस लिस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ियेगा ताकि आपको सभी मूवीज के बारे में अच्छे से पता चल सके और ज्यादातर मूवी आपको हमारी साइट पर ही मिल जाएगी। 


Top 8 South Mystery Suspense Thriller Movies In Hindi 2024


Table of Contents


8. Bhakshak 

Movie Name Bhakshak
IMDb Rating 7.3/10
Genre Crime Thriller
Available on Youtube N


नंबर आठ पर आती है साल 2024 की एक क्राइम थ्रिलर मूवी भक्षक। मूवी में आपको भूमि पेडनेकर और आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। कहानी है, एक ग्रुप बहुत सी जवान लडकियों को नींद की दवा खिलाकर उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहा होता है और एक जर्नलिस्ट को इस बारे में पता चलता है। 


वो जर्नलिस्ट इस पर जांच करना शुरू कर देती है ताकि सभी सबूत पुलिस को मिल सके ,दोषी गिरफ्तार हो सके और ये गंदा काम यहीं रुक जाए। तो ऐसा वो जर्नलिस्ट क्या करेगी जो दुष्कर्मियों को रोक सके, इसके लिए आपको मूवी देखनी होगी। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 7.3 /10 ।


भक्षक एक पावरफुल और जबरदस्त मूवी है जो बहुत से सोशल मुद्दों को एड्रेस करती है एयर बताती है कि हां आज भी समाज में ऐसे घिनौने कामों को घिनौने लोग ही अंजाम देते हैं। मूवी की स्क्रिप्ट, डायलॉग और एक्टिंग की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। मूवी सेक्सुअल हैरेसमेंट इंसिडेंट पर बेस्ड है तो अकेले में ये मूवी देखो तो बेस्ट होगा। 


7. Raakhosh 

Movie Name Raakhosh
IMDb Rating 4.8/10
Genre Horror Thriller
Available on Youtube Ye


नंबर सात पर आती है साल 2019 की एक हॉरर थ्रिलर मूवी राखोश। मूवी में आपको संजय मिश्रा और तनिष्ठा जैसे कलाकार नजर आएंगे। कहानी मेंटल हॉस्पिटल में एक पेशेंट के बारे में है, जिसके अतीत में कुछ ऐसा हुआ था जिसने उस पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है, उसे बिल्कुल पागल बना दिया है और वो आदमी अपने अंदर के शैतान से जूझ रहा होता है। 


तो क्या है पूरा मामला? उस आदमी के साथ क्या क्या होता है पूरी कहानी में यह जानने के लिए आपको मूवी को देखना होगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 4.8 /10 । 


एक यूनिक टाइप की हॉरर मूवी देखनी है तो इस मूवी को देखो बहुत कुछ नया देखने को आपको मिलेगा। कैमरा वर्क मूवी का सबसे पॉजिटिव पॉइंट है जो कि बहुत ही कमाल का है। हर एक सीन को बहुत ही बेहतरीन तरीके से कवर किया गया है। 


Watch the Movie on Youtube



6. Tharuvatha Evaru 

Movie Name Tharuvatha Evaru
IMDb Rating 4.8/10
Genre Horror Thriller
Available on Youtube Yes


नंबर छह पर आती है एक कमाल की हॉरर थ्रिलर मूवी थरवथा एवारू। इस मूवी में आपको कमल और प्रियंका शर्मा जैसे कलाकार देखने को मिल जायेंगे। कहानी की बात करें तो चन्दू और नित्या दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं पर छोटी छोटी बातों के कारण उनके रिश्ते खराब होने लगते हैं। 


फिर नित्या अपने दोस्त के साथ एक रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करती है। पर कहानी में मोड़ तो तब आता है जब उस रियलिटी शो की सभी पार्टिसिपेंट्स की एक एक करके मौत होने लगती है। तो चंदू नित्या को बचाने की कोशिश करने लगता है। 


क्योंकि नित्या भी एक प्रतियोगी ही होती है, तो देखना यह होगा कि इन सभी मर्डर के पीछे कौन है, और इनके पीछे किसका हाथ है। मूवी के फर्स्ट हाफ को अच्छे से नहीं दिखाया गया, जो ऑडियंस को बहुत ही जगह पर बोरियत फील जरूर कराएगा। पर सेकंड हाफ की स्टोरी जबरदस्त है , जिससे सस्पेंस भी बना रहेगा और आपका एंटरटेनमेंट भी पूरा होगा। 


Watch the Movie on Youtube



5. Fantasy 

Movie Name Fantasy
IMDb Rating 6.4/10
Genre Crim Thriller
Available on Youtube Yes


नंबर पांच पर आती है साल 2022  की एक क्राइम थ्रिलर मूवी फैंटसी। मूवी में आपको प्रियंका, शिवानी और अनुराग जैसे कलाकार देखने को मिल जायेंगे। कहानी अखिल और जेनिफर नामक दो जन के बीच प्रतिशोध को दिखाती है। अब क्या बदला उन दोनों के बीच? उन दोनों के अंदर एक दूसरे को लेकर क्या है यह बता दिया तो स्पोइलर हो जायेगा। 


बस इतना बता देता हूँ कि मूवी देखते देखते आपको हकीकत और कल्पना के बीच का अंतर भी पता नहीं चलेगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 6.4 /10 । यह एक रिवेंज मूवी है, तो रिवेंज थ्रिलर देखना पसंद है तो ये मूवी देखिये। आपका कीमती समय इस मूवी को दोगे तो समय की वसूली अच्छे से होगी, बढिया मूवी है। क्‍लाइमेक्‍स पूरी मूवी से बेहतरीन है जो आपको हैरान करके रख देगा और जो बिलकुल अप्रत्याशित क्लाइमेक्स है। 


Watch the Movie on Youtube



4. Mrs. Chatterjee vs Norway 

Movie Name Mrs. Chatterjee vs Norway
IMDb Rating 7.3/10
Genre Drama Thriller
Available on Youtube N


नंबर चार पर आती है साल 2023 की एक ड्रामा थ्रिलर मूवी मिसेस चटर्जी वर्सेज नॉर्वे। वैसे इस मूवी में आपको रानी मुखर्जी और अनिर्बन भट्टाचार्य जैसे कलाकार देखने को मिल जायेंगे। कहानी की बात करें तो भारतीय महिला अपने परिवार के साथ नॉर्वे में रहती है। 

तब उस महिला को बहुत संघर्ष करना पड़ता है जब नॉर्वे के अधिकारी उस महिला के बच्चे को छीनकर ले जाते हैं और वो महिला अपने बच्चे की कस्टडी के लिए बहुत ही कोशिशें करती है। तो उस महिला से बच्चे को क्यों छीन लिया जाता है और वो कैसे अपने बच्चे को वापस लाएगी, आपको मूवी में देखना होगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 7.3 /10। 


मूवी की स्टोरी प्योर इमोशन है। पूरी मूवी देखते देखते मूवी आपके दिल को छूकर निकल जायेगी और मूवी खत्म होने के कुछ समय तक आप मूवी के बारे में ही सोचते रहोगे। जिस तरह से मूवी में एक माँ के अपने बच्चे को लेकर प्यार दिखाया जाता है जो कि बिलकुल ही निस्वार्थ होता है। 



यह भी पढ़ें : 

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed 2024


3. Mahaveeran 

Movie Name Mahaveeran
IMDb Rating 7.4/10
Genre Drama Thriller
Available on Youtube Ye


नंबर तीन पर आती है साल 2023 की एक ड्रामा थ्रिलर मूवी महावीरन। मूवी में आपको शिवा कार्तिकेयन और अदिति शंकर जैसे कलाकार नजर आएंगे। कहानी की बात करें तो एक कॉमिक बुक बनाने वाले लड़के के साथ एक एक्सीडेंट हो जाता है। 


एक्सीडेंट हो जाने के बाद उसे अपनी ही कॉमिक बुक में बनाए गए कैरेक्टर की आवाज सुनाई देने लगती है और जिसकी मदद से वो गुंडों से लड़ता है जो गुंडे गरीबों के साथ अन्याय कर रहे होते हैं। तो वो आवाज कैसे उस लड़के को उन गुंडों से लड़ने में मदद करती है ये आपको मूवी में देखना चाहिए जो कि काफी मजेदार रहेगा। 


मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 7.4 /10 । मूवी का स्क्रीनप्ले बिल्कुल बेसिक लगता है पर जिस तरह से लिखा गया है हर एक सीन से पहले और बाद में वह बहुत ही काबिले तारीफ है। 


Watch the Movie on Youtube



2. Bhuvana Vijayam 

Movie Name Bhuvana Vijayam
IMDb Rating 6./10
Genre Drama Thriller
Available on Youtube Yes


नंबर दो पर आती है साल 2023 की एक ड्रामा थ्रिलर मूवी भुवाना विजयम। मूवी में आपको श्रीनिवास रेड्डी और वसंती कृष्णन जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। कहानी की बात करें तो यदाग्रि नामक एक आदमी जिसकी मौत हो जाने के बाद यमदूत धरती पर आते हैं, यदाग्रि की आत्मा को अपने साथ ले जाने के लिए। 


साथ में चित्रगुप्त यमदूत को कहता है कि एक और आदमी की मौत होने वाली है, उसे भी साथ लेकर आना। तो उस आदमी के साथ सात लोग और होते हैं जो कि एक ही जगह पर काम करते हैं। यमदूत इनमें से किस को साथ लेकर जाएगा, कन्फ्यूज हो जाता है और जिसकी मौत होने वाली है वो यमदूत को कैसे पता लगेगा। बस इसी तरह से पूरी स्टोरी गोलमाल है और जो देखने में काफी मजेदार होने वाली है, तो इस मूवी को बिल्कुल भी मिस मत कीजिएगा। 


मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 6.9 /10 । मूवी का स्क्रीनप्ले बहुत ही एंगेजिंग है और बहुत ही अच्छे कंटेंट के साथ ये मूवी एक बहुत ही यादगार मूवी बन जाती है जिसे आप जल्दी से नहीं भूल सकते। 


Watch the Movie on Youtube



1. Shesham Mike-il Fathima

Movie Name Shesham Mike-il Fathima
IMDb Rating 6.9/10
Genre Drama Thriller
Available on Youtube Yes


नंबर एक पर आती है साल 2023  की एक ड्रामा थ्रिलर मूवी शीशम माइक-ईल  फतिमा, जिसमे आपको कल्यानी प्रियदर्शनी और शरीन सिद्दीकी जैसे कलाकार देखने को मिल जाएंगे। कहानी की बात करें तो कहानी एक मुस्लिम लड़की के बारे में है जो कि फुटबॉल के गेम में कमेंट्री करना चाहती है पर बहुत सी मुश्किलें उसके रास्ते में आ जाती हैं जो उसे कमेंट्री करने से रोकती है। 


तो कैसे वो लडकी अपने सपनों को फॉलो करेगी। क्या वह एक फुटबॉल कमेंटेटर बन सकेगी या नहीं यही आपको इस मूवी में देखने को मिलेगा। मूवी की आईएमडीबी रेटिंग है 6.2/10 । मूवी जवान लडकियों के लिए एक इंस्पिरेशन मूवी है जो अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती है। तो यंग ऑडियंस खास करके लड़कियां इस मूवी को बिल्कुल भी मिस मत कीजिएगा।


Watch the Movie on Youtube



Wrapping Up 

तो दोस्तों, ये थी हमारी आज की 8 Best South Indian Movies in Mystery Suspense Thriller Genre Hindi dubbed part 5 जिसमे हमने आपको इन सारी मूवीज की स्टोरी लाइन,पॉजिटिव पॉइंट्स , नेगेटिव पॉइंट्स और रेटिंग बता दी है। अब आगे आप इनमे से कौन सी मूवी देखना पसंद करते हैं हमे जरूर बताएगा। अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)