8 Best South Indian Movies in Mystery Suspense Thriller Genre Hindi dubbed Part 3

Vinod Pandey
By -
0

तो दोस्तों क्या आप south indian movies लवर हो और मिस्ट्री, क्राइम, थ्रिलर, हॉरर, सस्पेंस पर बनी फिल्में यूट्यूब पर ढूंढ रहे हो लेकिन आपको मिल नहीं रही है। तो आज की ये लिस्ट आपके लिए है जहां पर आपको यूनिक स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी। सबसे अच्छी बात है की ज्यादातर फिल्में आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाएंगी। तो इस लिस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढियेगा। 


8 Best South Indian Movies in Mystery Suspense


Table of Contents


8. Rudhran 


Movie Name Rudhran
IMDb Rating 5.5/10
Platform Youtube
Genre Action Thriller Drama

नंबर आठ पर आती है साल 2023 में रिलीज हुई तमिल भाषा की एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा वाली फिल्म रुद्रन। इस फिल्म के लीड रोल में राघव लॉरेंस, प्रिया भवानी और आर शरत कुमार जैसे और भी कई सारे स्टार देखने को मिलते हैं। 


बात करें मूवी की कहानी की तो रुद्रन एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसके प्यारे माता पिता हैं और वो अनन्या नाम की एक लड़की से प्यार करता है जो एक अनाथ है। उनके खुशहाल जीवन को एक बड़ा झटका तब लगता है जब उनके पिता की मृत्यु हो जाती है और रुद्रन पर भारी कर्ज पड जाता है। 


रुद्रन पैसा कमाने के लिए लंदन जाने का निर्णय लेता है। भूमि नाम के बुरे आदमी से मिलने के बाद वह निर्णय कैसे उसके जीवन को बदल देता है, यह हम लोगों को फिल्म में देखने को मिलता है। मूवी की स्टोरी काफी अच्छी है तो एक बार जरूर फिल्म को देखिएगा। यह मूवी आपको यूट्यूब पर ही देखने को मिल जाएगी। 


Watch Movie



7. Malaikottai Vaaliban


Movie Name Malaikottai Vaaliban
IMDb Rating 6.1/10
Platform Youtube
Genre Action Adventure Drama

नंबर सात पर आती है साल 2024 में रिलीज हुई मलयालम लैंग्वेज की एक एक्शन एडवेंचर ड्रामा वाली फिल्म मलाईकोट्टई वालीबन। इस फिल्म को IMDb पर 6.1 की रेटिंग मिली है और इसे गूगल यूजर्स द्वारा 72% लाइक किया गया है। इस फिल्म के मुख्य भूमिका में मोहनलाल, सोनाली कुलकर्णी जैसे और भी कई सारे स्टार देखने को मिलते हैं। 


बात करें मूवी की कहानी की तो मलाईकोट्टई वालीबन एक उम्रदराज सेनानी योद्धा है जो एक गांव से दूसरे गांव घूमता है, लडाई में भाग लेता है और प्रशंसा जीतता है। एक दिन वो थमकथारन के साथ बहस में पड जाता है और उसे अपने गांव में लडाई के लिए चुनौती देता है। सबसे बडा सवाल आखिर जीतेगा कौन? क्या ट्विस्ट देखने को मिलता है ये सारी चीजें आपको फिल्म देखकर पता चलेगी। मूवी अच्छी है तो एक बार जरूर देखिएगा। 


यह भी पढ़ें : 

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best Highest-Rated South Indian Movies on IMDb 2024

10 Best South Indian Suspense Thriller Movies In Hindi Dubbed 2024


6. Udgarsh 


Movie Name Udgarsh
IMDb Rating 6.7/10
Platform Youtube
Genre Action ThrillerDrama

नंबर छह पर आती है साल 2019 पर रिलीज हुई कन्नड़ लैंग्वेज की एक्शन थ्रिलर ड्रामा वाली फिल्म उद्घर्ष । इस फिल्म के लीड रोल में धंसिका, तान्या होप और ठाकुर अनूप जैसे और भी कई सारे स्टार देखने को मिलते हैं। इस फिल्म को IMDb पर 6.7 की  रेटिंग मिली है और इसे गूगल यूज़र्स द्वारा 72% लाइक किया गया है। 


बात करें मूवी की कहानी की तो अदित्य एक पार्टी में अपनी दोस्त रश्मि को प्रपोज करने का प्लान बनाता है। लेकिन जब मेहमानों में से किसी एक की नजर एक लाश पर पडती है तब सब कुछ अस्त व्यस्त हो जाता है। इसके बाद होने वाली हाथापाई और रश्मि लापता हो जाती है और आदित्य उसे ढूँढना ही अपना मिशन बना लेता है। 


वह अपनी दोस्त करिश्मा की मदद लेता और उसे पता चलता है कि रश्मि को बंधक बनाकर रखा गया है और वह उसे छुडाने के लिए निकल पडता है। लेकिन रश्मि को बंधक बनाने वाले उस पर हावी हो जाते हैं और मारकर उसे टुकडे टुकडे कर देते और वहां से भाग जाते हैं। तो आगे आदित्य क्या करेगा? जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। यह फिल्म आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगी। 


Watch Movie



5. Innale Vare


Movie Name Innale Vare
IMDb Rating 6.7/10
Platform Youtube
Genre Action Thriller Drama

नंबर पांच पर आती है 2022 में रिलीज हुई मलयालम लैंग्वेज की थ्रिलर ड्रामा वाली फिल्म इन्नाली वारे। इस फिल्म के लीड रोल में आसिफ अली एंटोनी और निमिषा जैसे और भी कई सारे स्टार देखने को मिलते हैं। इस फिल्म को IMDb पर 6.7 की रेटिंग मिली है और इसे गूगल यूजर्स द्वारा 67% लाइक किया गया है। 


बात करें मूवी की कहानी की तो आदि शंकर एक महानायक अपनी अजीब हरकतों और औरतों को बहलाने वाले तरीकों से कई दुश्मनों का शिकार बन जाता है। एक दिन उसे एक फैन बनकर आयी लड़की अंजली उसके घर में धोखा देकर उसे बंद कर देती है। उसके साथ उसका सहयोगी शरद, आदि शंकर को कुछ दिनों तक कैद रखते है, जब तक कि उसका स्मार्टफोन इस्तेमाल करके उसकी जिंदगी को कंट्रोल न कर लिया जाए। 


वे आदि के पैसों को भी लूट लेते हैं, लेकिन जब उनका असली मकसद का पर्दा हटता है तो आदि पुलिस की मदद से बच जाता है। यह फिल्म एक बेहतरीन ट्विस्ट से भरी हुई देखने को मिलती है जो आपको जरा भी बोर होने नहीं देगी। तो एक बार जरूर इस फिल्म को देखिएगा। यह फिल्म भी आपको यूट्यूब पर ही देखने को मिल जाएगी। 


Watch Movie



4. AI Rising 


Movie Name AI Rising
IMDb Rating 5/10
Platform Youtube
Genre sci-f

नंबर छार पर आती है साल 2018 में रिलीज हुई हॉलीवुड की एक साइंस फिक्शन रोमांस ड्रामा वाली फिल्म AI राइजिंग। इस फिल्म के लीड रोल में स्टोया, सेबेस्टियन जैसे और भी कई सारे स्टार देखने को मिलते हैं। इस फिल्म को IMDb पर 5 की रेटिंग मिली है। 


बात करें मूवी की कहानी की तो जब एक इंसान एक रोबोट के साथ संबंध बनाना शुरू कर देता है तब चीजें एक अलग मोड़ ले लेती है। तब आगे क्या होता जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। मूवी अच्छी है और  साइंस फिक्शन रोमांच से भरी हुई है , तो एक बार जरूर देखिएगा।  फिल्म आपको हिंदी में यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगी। 


Watch Movie



3. Hunt 


Movie Name Hunt
IMDb Rating 5.5/10
Platform Youtube
Genre Action, thriller, Crime dram

नंबर तीन पर आती है साल भर रिलीज हुई एक्शन, थ्रिलर, क्राइम ड्रामा वाली फिल्म हंट। यह एक तेलुगु लैंग्वेज की फिल्म है।  इस फिल्म के लीड रोल में सुधीर बाबू, सुपर्णा मालाकर और चित्रा शुक्ला जैसे और भी कई सारे स्टार देखने को मिलते हैं। इस मूवी को IMDb पर 5.5  की रेटिंग मिली है और इसे गूगल पर 47% यूज़र्स द्वारा लाइक किया गया है। 


बात करें मूवी की कहानी की तो फिल्म की कहानी में तीन पुलिस ऑफिसर अर्जुन, मोहन और आर्यन तीनों दोस्त होते हैं। वो तीनों कई सारे कॉम्प्लिकेटेड केस को सॉल्व करते हैं। सब कुछ ठीक चल ही रहा होता है तभी अचानक आर्यन की हत्या हो जाती है। वहीं अर्जुन को आर्यन की हत्या के मामले की जांच करने का काम सौंपा जाता है। 


कहानी में एक ऐसा ट्विस्ट आता है जब अर्जुन को आर्यन की हत्या किसने की उसके बारे में पता चलता है। लेकिन उसी वक्त अर्जुन का एक रोड एक्सीडेंट हो जाता है जहां उसकी यादाश्त खो जाती है और वो पहले का सबकुछ भूल चुका होता है। 


अब अपने पास्ट को भूल चुका अर्जुन कैसे आर्यन के मर्डर केस को सॉल्व करेगा। उसे क्या क्या परेशानियों का सामना करना पडेगा और कैसे अर्जुन फिर से स्टार्ट करेगा ये सारी चीजें जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। क्या उसकी मेमोरी फिर से वापस आएगी? ये सभी चीजें जानने के लिए एक बार जरूर को देखिएगा। मूवी अच्छी है तो आप लोगों को देखनी चाहिए। यह फिल्म भी आपको यूट्यूब पर ही देखने को मिल जाएगी। 


Watch Movie



2. Seetharaam Benoy: Case number 18


Movie Name Seetharaam Benoy: Case number 18
IMDb Rating 6.6/10
Platform Youtube
Genre Murder mystery thriller

नंबर दो पर आती है साल 2021 में रिलीज हुई कन्नड़ लैंग्वेज की एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर वाली फिल्म सीताराम बिनोय :केस नंबर 18।  इस फिल्म के लीड रोल में विजय राघवेंद्र, देवी प्रकाश और सत्विक जैसे और भी कई सारे स्टार देखने को मिलते हैं। इस फिल्म को 6.6 की IMDb रेटिंग मिली है और इसे 44% गूगल यूजर द्वारा लाइक किया गया है। 


बात करें मूवी की कहानी की तो यह कहानी एक पुलिसकर्मी सीताराम के इर्द गिर्द घूमती है, जो सीमांत जिले के एक दूरदराज गांव में ट्रांसफर होने के बाद एक केस की इन्वेस्टिगेशन करना शुरू करता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब वह इन्वेस्टिगेशन केस नंबर 18 से जुड़ी हुई होती है, जिसमें कई सारे अपराध शामिल होते हैं। ये केस नंबर 18 एक सीरियल किलर के अनसुलझे मामले के बारे में है। 


तो आखिर उस अनसुलझे मामले को कैसे सुलझाया जाएगा, जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। यह फिल्म हाल ही में ऑफिशियल हिंदी डब होकर यूट्यूब पर अवेलेबल हो चुकी है। तो जिन्होंने इस फिल्म को मिस कर दिया है वो अब जाकर देख सकते हैं। 


Watch Movie



1. Dange 


Movie Name Dange
IMDb Rating 6.2/10
Platform Disney+ Hotstar
Genre Action, Thriller, Drama

नंबर एक पर आती है साल 2024 में रिलीज हुई एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा वाली फिल्म दंगे। इस फिल्म के लीड रोल में हर्षवर्धन राणे, अहान भट और निकिता दत्ता जैसे और भी कई सारे स्टार देखने को मिलते हैं। इस मूवी को 6.2 की IMDb रेटिंग मिली है और इसे गूगल यूज़र्स द्वारा 96% लाइक किया गया है। 


बात करें मूवी की कहानी की तो युवराज को एक यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है लेकिन वहां उसे पता चलता है कि उसका बचपन का दोस्त और अब दुश्मन जेवियर कॉलेज में ड्रग्स इस्तेमाल कर रहा है। युवा जो जेवियर के साथ कडवी यादें जोडता है उससे टकरा जाता है और बदला लेने की राह पर निकलता है। कहानी में ट्विस्ट और टर्न है जो दो दोस्तों के बीच के गहरे रिश्तों को समझाने की कोशिश करते हैं। 


एक कॉलेज फेस्टिवल के माहौल में सेट होने वाला सफर दो दोस्तों की गहरी दोस्ती और बदलते रिश्तों को उजागर करता है। अगर आप सस्पेंस मूवी देखना पसंद करते हो तो एक बार इस मूवी को जरूर देखिएगा। ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। 


Wrapping Up 

तो दोस्तों, ये थी हमारी आज की 8 Best South Indian Movies in Mystery Suspense Thriller Genre Hindi dubbed part 3 जिसमे हमने आपको इन सारी मूवीज की स्टोरी लाइन,पॉजिटिव पॉइंट्स , नेगेटिव पॉइंट्स और रेटिंग बता दी है। अब आगे आप इनमे से कौन सी मूवी देखना पसंद करते हैं हमे जरूर बताएगा। अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)